
अलवर। राजस्थान के अलवर में नाबालिग से गैंगरेप मामले में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है। गौरतलब है कि आरोपी तीन दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि राजस्थान में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat