
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अहेली लेडीज क्लब द्वारा हरियाली तीज उत्सव होटल सौभाग्या – इन हुसैनगंज में उल्लास और उमंग के साथ बनाया गया ! नीलू सिंह एवं रुचि गुप्ता की अध्यक्षता में हरियाली तीज का आयोजन किया गया !तीज में सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन हुआ, जिसमें महिलाएं और बच्चे जमकर थिरके और खूब मस्ती की !
चीफ गेस्ट ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ! कार्यक्रम में शामिल महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज धज कर आईं ! उत्सव में शिखा बंसल, अंकिता, प्रीति, स्वाती, सपना, श्वेता, नेहा, अनुराधा, पूजा, पूनम आदि ने प्रतिभा किया !