
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अनुरोध पत्र सौंप कर अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों द्वारा बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई 2025 है। कुछ किसानों द्वारा अभी तक बीमा नहीं कराया गया है। राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है तथा 23 से अधिक जिले अत्याधिक वर्षा तथा 08 जिले कम वर्षा के भीतर हैं, जिसके कारण भी काफी किसान बीमा कराये जाने से वंचित हैं। जिसके कारण बीमा कराये जाने की अवधि 15, अगस्त 2025 तक बढ़ाया जाना नितान्त आवश्यक है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 तक कर दी जाए, जिससे अभी तक बीमा योजना के लिए पंजीकरण से वंचित किसानों को भी इस योजना में पंजीकरण का अवसर मिल सके।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat