
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती रैली के तीसरे दिन गुरुवार 7 अगस्त 2025 को अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित किया गया। कुल 1124 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 960 (85.40%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।

इस दौरानअभ्यर्थियों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग संतुलन, डिच जंप और चिन-अप्स शामिल थे, जिसके बाद शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन किया गया।

8 अगस्त 2025 को, उत्तर प्रदेश के अयोध्या और सिद्धार्थनगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी की रैली आयोजित की जाएगी।

सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 05 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। एआरओ अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के लगभग 11,972 अभ्यर्थियों को सीईई के परिणाम के आधार पर इस रैली के लिए चुना गया है और सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएँ या किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है।