ब्रेकिंग:

अग्निवीर की लिखित परीक्षा के बाद मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, अग्निवीर भर्ती रैलियों की तैयारियों में जुटा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अग्निवीर के विभिन्न श्रेणियों की सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा (CEE) 30 जून से 10 जुलाई तक के सफल आयोजन के बाद मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ अपने परिक्षेत्र में आनेवाले सेना भर्ती कार्यालयों (AROs) की भर्ती रैली कि तैयारियों में जुट गया है। लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सफ़ल अभ्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट जिसमें निर्धारित समय में दौड़ सहित विभिन्न शारीरिक परीक्षण होगा और इस दौरान उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जायेगी। इसके लिए सभी सेना भर्ती कार्यालयों की अलग-अलग भर्ती रैली तिथिवार शेड्यूल जारी की जाएगी ।

गौरतलब हो कि मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ के अंतर्गत कुल नौ सेना भर्ती कार्यालय आते हैं जिनमें उत्तर प्रदेश में छह (लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ एवं वाराणसी) और उत्तराखंड में तीन (अल्मोड़ा, लैंसडाउन एवं पिथौरागढ़) शामिल हैं।

इसी क्रम में मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग आफिसर (जेडआरओ यूपी एवं यूके) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने गत 16 जुलाई 25 को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, आईएएस से मुलाकात की और उन्हें राज्य में आगामी भर्ती रैलियों की तैयारी से अवगत कराया ।

इस भेंट के दौरान मेजर जनरल तिवारी ने देश की सबसे अधिक भर्ती योग्य आबादी वाले राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और दुर्घटना मुक्त आगामी भर्ती रैली के सफ़ल आयोजन में समर्थन व सहयोग हेतु नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। मेजर जनरल तिवारी ने मुख्य सचिव को राज्य में छह एआरओ द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियों के बारे में भी जानकारी दी जिसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Loading...

Check Also

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुज़फ्फरनगर / लखनऊ : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर पवित्र कांवड़ यात्रा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com