ब्रेकिंग:

Advanced GroHair & GloSkin Clinic देश-विदेश में 100 क्लीनिक्स के साथ : अब लखनऊ में किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : हमारे लखनऊ ब्रांच का उद्घाटन हमारे सफर का एक और ऐतिहासिक पड़ाव है। क्योंकि अब हम गर्व के साथ भारत और विदेशों में 100 क्लीनिक्स तक पहुंच चुके हैं।

100+ सफल क्लीनिक्स से मिली भरोसे की नींव और लगातार बढ़ती डिमांड के साथ, हमें खुशी है कि अब हम अपनी एक्सपर्टीज़ लखनऊ लेकर आ रहे है।

हेयर और स्किन ट्रीटमेंट्स में नवाचार की अग्रणी संस्था

एस्थेटिक मेडिसिन के क्षेत्र में अग्रणी, Advanced GroHair & GloSkin Clinic अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और केयर के परफेक्ट संयोजन का प्रतीक है।

यह क्लीनिक पेश करता है एक विस्तृत रेंज की एडवांस ट्रीटमेंट्स जैसे Percutaneous FUE Hair Transplant, Stem X 27 Pro™ (PRP Pro+), LASER Hair Therapy, Regen Pro 9 और कई अन्य।

ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए, क्लीनिक लेकर आया है एक रेंज ऑफ रिवॉल्यूशनरी ट्रीटमेंट्स जैसे Glutathione IV, HydraFacial, Q Switched Laser, Botox, Fillers, Thread Lift, और Full Body Laser सेवाएं जिन्हें एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स द्वारा बारीकी और कुशलता से किया जाता है।

OnePro: हेयर और स्किन वेलनेस का भविष्य

हमारे एडवांस ट्रीटमेंट्स को और बेहतर बनाते हुए, Advanced GroHair & GloSkin Clinic गर्व के साथ पेश करता है OnePro हमारी एक्सक्लूसिव लाइन ऑफ प्रीमियम हेयर और स्किन प्रोडक्ट्स।

समर्पण और विज़न का उत्सव

भव्य उ‌द्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका मौर्य, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट नवीन शर्मा, अभिनेता; विशेष अतिथि डॉ. अरुण पांडे (MBBS, MD, DM), चीफ कंसल्टेंट एवं HOD, हेल्थ सिटी विस्तार; और गेस्ट ऑफ ऑनर सारन वेल जे, ब्रांड फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर।

इस शुभ अवसर पर फ्रैंचाइज़ पार्टनर्स अमजद, सेटिलराज और राजेशकन्नन ने भी अपनी उपस्थिति से सहयोग दिया, जो ब्रांड के कोलैबोरेशन और ग्रोथ के मूल सिद्धांत को दर्शाता है।

Loading...

Check Also

आरोग्यधाम पंचवटी घाट पर दीप प्रज्ज्वलन-आतिशबाजी संग भजन गायिका मुस्कान चौरसिया द्वारा भजन प्रस्तुति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com