
सूर्योदय भारत समाचार सेवा / एजेंसी – लंदन / नई दिल्ली : एनर्जी रेवोल्यूशन : द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मार्च 2024 में शुरू हुई साइंस म्यूज़ियम में स्थित यह पुरस्कार विजेता निःशुल्क गैलरी अब तक 10 लाख से अधिक विज़िटर्स का स्वागत कर चुकी है।
यह गैलरी, जो यूके और विदेशों के तकनीकी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करती है, अब तक 10,000 से अधिक छात्रों ने शैक्षिक यात्राओं के रूप में इस गैलरी का अनुभव किया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी ने कहा, “हमें गर्व है कि एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने अब तक 10 लाख लोगों को प्रेरित किया और स्थिरता व नवाचार पर चर्चा शुरू की। अदाणी ग्रीन एनर्जी में हमारा मानना है कि एक स्थायी भविष्य साहसिक नवाचार और सामूहिक प्रयास पर आधारित है।”
साइंस म्यूज़ियम ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव और डायरेक्टर सर इयान ब्लैचफोर्ड ने कहा, “हमें इस शानदार गैलरी में 10 लाख विज़िटर्स का स्वागत करके बेहद खुशी हो रही है। यह विज़िटर्स में स्थायी तरीके से इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर चर्चा शुरू करने में मदद करता है।”
एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी को आर्किटेक्ट और डिज़ाइन स्टूडियो अननोन वर्क्स ने डिज़ाइन किया था और हाल ही में इसके सतत डिज़ाइन और इंस्टॉलेशन दृष्टिकोण के लिए आर्किटेक्ट्स जर्नल से रेट्रोफिट और रीयूज़ अवॉर्ड मिला। विजेता डिज़ाइन के तहत, म्यूज़ियम के पुराने ऑब्जेक्ट स्टोर की 200 से अधिक व्यर्थ धातु की शेल्फ को गैलरी में वस्तुएँ प्रदर्शित करने के लिए पुन: उपयोग किया गया।
‘एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ को विश्व की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक, अदाणी ग्रीन एनर्जी का सहयोग प्राप्त है। इस गैलरी को 24 मार्च, 2024 को साइंस म्यूज़ियम के वेस्ट हॉल की दूसरी मंज़िल पर जनता के लिए नि: शुल्क शुरू किया गया था।