ब्रेकिंग:

अभिनेता दारासिंह खुराना और लिएंडर पेस पिंक पावर रन – 2025 में साथ आए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हैदराबाद : पिंक पावर रन 2025 में कई मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं। कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता दारासिंह खुराना ने की। मिस वर्ल्ड 2025 भी इस पहल का समर्थन करने पहुँचीं। टेनिस के दिग्गज और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस तथा हैदराबाद की जानी-मानी समाजसेवी और बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी ने भी हिस्सा लिया।

इस साल का थीम “Stride and Shine” था। यह थीम फिटनेस, उत्सव और स्वास्थ्य संदेश को साथ लेकर चला।

2017 में मिस्टर इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीत चुके दारासिंह खुराना आज अभिनेता और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। वे लगातार स्वास्थ्य और युवा अभियानों से जुड़े रहे हैं। डाटरी (भारत का ब्लड स्टेम सेल डोनर रजिस्ट्री) के एंबेसडर के रूप में उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए काम किया है और लोगों को डोनर बनने के लिए प्रेरित किया है। पिंक पावर रन की मेजबानी करते हुए उन्होंने स्तन कैंसर को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।

लिएंडर पेस ने कहा:
“यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग एक ऐसे मकसद के लिए इकट्ठा हुए हैं, जो सिर्फ फिटनेस से कहीं आगे है। पिंक पावर रन ताकत, एकता और जज़्बे की पहचान है।”

स्तन कैंसर भारत में महिलाओं की मौत का एक बड़ा कारण है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर समय पर जांच हो तो मरीज की जान बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। पिंक पावर रन ने मशहूर हस्तियों, नेताओं और आम नागरिकों को साथ लाकर इस संदेश को और मजबूत किया।

दारासिंह खुराना ने कहा,
“आज हम सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं दौड़ रहे, बल्कि जागरूकता, ताकत और हर उस महिला के लिए दौड़ रहे हैं जो एक स्वस्थ कल की हकदार है।”

पिंक पावर रन 2025 ने यह दिखाया कि जब लोग किसी अच्छे उद्देश्य के लिए एकजुट होते हैं तो वे सचमुच बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में महात्मा गांधी जयंती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com