ब्रेकिंग:

अभिनेता विकास मनकतला ने नीरज पांडे की ‘स्पेशल ऑप्स 2’ से ओटीटी पर किया दमदार डेब्यू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : विकास मनकतला ने अपने ओटीटी करियर की धमाकेदार शुरुआत ‘स्पेशल ऑप्स 2 ‘ से कर दी है। नीरज पांडे के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में शामिल होना उनके 19 साल लंबे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। टीवी से शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने 2006 में चर्चित शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से लोगों का दिल जीता था और तभी से वे कई टेलीविजन शोज़ में अपने अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं।

लगभग दो दशकों की मेहनत और सफर के बाद, विकास अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं और वह भी एक ऐसी सीरीज़ के साथ, जो पहले से ही अपनी थ्रिलिंग स्टोरीटेलिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इस बदलाव को सिर्फ माध्यम का बदलाव नहीं, बल्कि एक कलाकार के रूप में उनके नए अध्याय की शुरुआत माना जा सकता है।

विकास ने अपनी तैयारी के बारे में बोलते हुए कहा, “स्पेशल ऑप्स 2 के लिए तैयारी सिर्फ शारीरिक नहीं थी, असली चुनौती थी उस एजेंट की मानसिक स्थिति को समझना। वह मानसिक मजबूती, पल में निर्णय लेने की ताकत और उस जीवन की भावनात्मक कीमत। और यह सब नीरज सर की दूरदृष्टि और मार्गदर्शन से ही मुमकिन हो पाया। हम सभी ने स्क्रीन पर असलियत लाने के लिए दिल से मेहनत की है। यह एक ऐसा रोल है, जो पूरी तरह से समर्पण माँगता है और हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए दिल से आभार है।”

‘स्पेशल ऑप्स 2’ में विकास मानकतला के अलावा केके मेनन, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करन टैकर, सैयामी खेर, आरिफ जकारिया समेत कई जाने-माने कलाकार नज़र आएँगे। यह शो 11 जुलाई, 2025 से स्ट्रीम होगा।

Loading...

Check Also

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अग्रणी औद्योगिक समूह, जेके ऑर्गेनाइजेशन ने जेके ऑर्गेनाइजेशन के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com