
भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने रविवार को वीसी के माध्यम से समस्त जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लेते हुए कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना किसी भी रूप में साम्प्रदायिक तनाव का रूप न ले।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस, तहसीलदारों, थानाधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर विशेष सतर्कता एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान करावें तथा सभी अधिकारीगण को विशेष अलर्ट पर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मीडिया द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाईव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाईजरी का पालन किया जाये । राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी सूचना, जानकारी या फोटोग्राफ्स शेयर नहीं किए जाएं।
डीआईजी गौरव यादव ने भी शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी और पुलिस गश्त को ज्यादा सशक्त बनाया जाए। महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई-अड्डों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं संवेदनशील / भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर निगरानी रखी जाये।
बैठक में एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एएसपी रघुवीर शर्मा, बी. आदित्य, रामेश्वर लाल, अजय राठौड़, श्रीमती सुधा पालावत, अशोक असीजा, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. अजय सिंगला, भीमसेन स्वामी, धीरज चावला, श्रीमती कविता सिहाग, गिरजेशकान्त शर्मा, दीपक चन्दन, विजय कुमार शर्मा, देवानंद सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat