
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने 24 मार्च 2025 को प्रातः लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) के उन वीर जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

इस श्रद्धांजलि’ समारोह में लखनऊ स्टेशन से सेना चिकित्सा कोर और सेना दंत चिकित्सा कोर के सैन्यधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ), जवान और रिक्रूट शामिल हुए।
सेना चिकित्सा कोर का 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन 24 से 26 मार्च 2025 तक लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ एवं सर्वोच्च सेवारत सैन्याधिकारी भाग ले रहे हैं । इस तीन-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सैन्य चिकित्सा विशेषज्ञ अपने विचारों एवं अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat