
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार दिनांक 10 मार्च 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में संचालित किये जाने वाले एक दिवसीय आधार कार्ड संशोधन (अपडेशन) शिविर का आयोजन किया गया I रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आधार संबंधी समस्याओं का समाधान करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया था I इस आधार कैंप में कुल 34 रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों के आधार अपडेट किए गए एवं 3 नए आधार बनाए गए I मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने इस आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करके कर्मचारियों को लाभान्वित करने की बात कही l
Suryoday Bharat Suryoday Bharat