अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।बाल निकेतन शिक्षा समिति, गायत्री नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ के पदाधिकारियों ने एक नशा उन्मूलन आधारित विषयक पर एक गोष्ठी का आयोजन बाल निकेतन इंटर कालेज गायत्री नगर ने कराया। लखनऊ के केई सुप्रसिद्ध विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि शराब एक ऐसी जहरीली दवा है की जिसका सेवन करके मृत्यु के मुख में जाने के समान है।आये दिन हम देखते हैं कि शराब पीने वाले लोग अपने माता-पिता और परिवार को परेशान करते रहते हैं ।यहां तक देखा गया है कि अधिकांश परिवारों के परिवार बिगड़ गए हैं । पति-पत्नी में अलगाव हो गया है। बुजुर्ग माता-पिता बेसहारा हो गए हैं । शराबी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। शराब पीकर नौजवान अच्छे कार्य करने के बजाय वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं, जिससे समाज में अशांति का वातावरण बना रहता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। संस्था के प्रबंधक कुबेर सिंह यादव ने कहा की शराब उन्मूलन करने के लिए हम सबको आगे आना होगा। केंद्र तथा प्रदेश की सरकारें है इसके लिए जगह-जगह प्रचार करवाती हैं की नशा करना अपने को बर्बाद करना है इसलिए इससे बचना चाहिये लेकिन लोगों नशामुक्त हो नहीं रहें हैं। इसके अभी और प्रयास करना चाहिए।
बाल निकेतन इंटर कालेज में नशा उन्मूलन गोष्ठी का हुआ आयोजन
Loading...