
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के सक्षम मार्गदर्शन में आज़ादी का अमृत काल एवं स्वच्छता अनुभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। कुलपति ने अपने संबोधन में स्वदेशी के उपयोग पर बल देते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्वच्छता सहयोगियों को कैप, टी-शर्ट एवं दस्ताने की किट प्रदान की गई तथा कुलपति द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. ए.के. मोहंती, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, स्वच्छता ही सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. रवि शंकर वर्मा, नोडल अधिकारी ‘स्वच्छता ही सेवा’, प्रो. बी.एस. भदौरिया, प्रो. संजय कुमार, प्रो. के.एल. महावर, प्रो. सुनील सिंह, डॉ. अनिल यादव, डॉ. बिपिन झा, डॉ. मनोज डडवाल, विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. आर.एस. वर्मा, नोडल अधिकारी द्वारा कुलपति को गांधी जी के साथ चरखा (स्वदेशी का प्रतीक) दर्शाने वाला एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ।
कार्यक्रम का सफल संयोजन कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रो. शिल्पी वर्मा एवं डॉ. आर.एस. वर्मा द्वारा किया गया।