
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस सभागार प्रयागराज में सांसद, विधायकगण, जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, एनएचआई, एयरपोर्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए !
उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिंगरोड़ के प्रगति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि रिंग रोड़ को 7-8 सेक्टरों विभाजित करते हुए रिंग रोड़ के अंदर व बाहर एक किलोमीटर की सीमा में स्थित जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण या आवास विकास परिषद के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आवासीय, व्यावसायिक गतिविधिया, मनोरंजन, खेल-कूद की दृष्टि से विभाजित कर इस क्षेत्र को विकसित करने हेतु विधिवत कार्य योजना बनाने के लिए कहा है।
उपमुख्यमंत्री ने गलत बिलिंग किये जाने की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर विद्युुत विभाग के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि ऐसी शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनशिकायतों से सम्बंधित प्रेषित प्रकरणों पर सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा उनका समय से निस्तारण नहीं किया जाता है, इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों को एक अलग रजिस्टर में अंकित करने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने एवं उससे जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराने के लिए कहा है।
सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, संजय गुप्ता, राजेश शुक्ला, श्रीमती निर्मला पासवान, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।