ब्रेकिंग:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर निकलेगी भव्य श्रीकृष्ण शोभायात्रा

अजय यादव, आगरा : यदुवंशी शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियों को लेकर आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित पल्स रिसोर्ट पर विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता दरियाब सिंह ने की तथा संचालन किसान नेता सोमवीर यादव ने किया।

इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह शोभायात्रा 17 अगस्त को निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगी। इसमें झांकियां और भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की जाएगी।

बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गईं। बैठक में मुख्य रूप से पिन्टू यादव ब्लॉक प्रमुख, किसान नेता सोमवीर यादव, चरण सिंह पहलवान, राजपाल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राजकुमार यादव जिला अध्यक्ष यादव महासभा आगरा, जेपी यादव, देवेंद्र यादव, गुलबीर सिंह, कमलेश शास्त्री, श्याम यादव आदि यादव लोग उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

डोगरा सेंटर ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन अमेठी एवं कौशांबी के युवाओं की होगी शारीरिक परीक्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : भर्ती रैली के पहले दिन, अमेठी और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com