ब्रेकिंग:

कृषि सखियों का 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट। दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र, गनीवा में आयोजित 5-दिवसीय कृषि सखियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी ने प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस प्रशिक्षण में कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती, जीवामृत, घनजीवामृत निर्माण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, कीट-रोग प्रबंधन और दशपर्णी अर्क / नीमाघ निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया कृषि सखी कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर सकें। इस अवसर पर डॉ. नेगी ने कहा कि कृषि सखियां अब अपने क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगी और किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रेरित करेंगी।

Loading...

Check Also

मंत्री श्रम एवं सेवायोजन द्वारा कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन आरपीएल योजना का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com