
बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के बाद बीजू जनता दल के छात्र संघ का विरोध प्रदर्शन ………….
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बारगढ़ : ओडिशा के बारगढ़ जिले में सोमवार को 13 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर खुद को आग लगाने के कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ दिया. इसके साथ ही राज्य में एक महीने के भीतर यह चौथी ऐसी घटना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जिले के पैकमल ब्लॉक की आठवीं कक्षा की छात्रा अपनी मां से मिलने और रक्षाबंधन मनाने के लिए सप्ताहांत में अपने मामा के घर गई थी.
बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिलाष जी. ने बताया, ‘सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे वह घर के पास एक खेत में गई और अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा और आग बुझाई, लेकिन इससे पहले वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. उसे बुर्ला के वीमसर (VIMSAR) मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.’
समाचारनुसार, घटना के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता प्रवासी मज़दूर हैं, जबकि उसकी मां अपने माता-पिता के घर पर रह रही है.