ब्रेकिंग:

लोकतंत्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मना लोकबंधु राजनारायण का निर्वाण दिवस

 
राहुल यादव, लखनऊ । लोहिया राजनारायण संघर्ष समिति के तत्वाधान में लोकबंधु राजनारायण का 35 वां निर्वाण दिवस शुक्रवार को लोकतंत्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मोती महल लान -2 राणा प्रताप मार्ग लखनऊ में मनाया गया । कार्यक्रम में लोकबंधु के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । इस कार्यक्रम में एक श्रद्धंजलि सभा का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान गरीब भाइयों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया गया और कार्यक्रम के अन्त में सभी भाइयों के लिए एक तहरी भोज का भी आयोजन किया गया । प्रदेश सचिव विद्युत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर रेवती रमण सिंह ( सांसद राज्य सभा ) की उपस्थिति रही। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सिंह राष्ट्रीय महासचिव ( प्रदेश अध्यक्ष ) जनता दल और  केशव प्रसाद  ( पूर्व आई.आर.एस ) उपस्थित हुए । साथ ही इस कार्यक्रम में शोसलिस्ट व समाजवादी चितंक  प्रताप सिंह जंगलिया मुख्य वक्ता के रूप में तथा राजेश सिंह , सैयद जमाल अहमद , सचिन सिंह , शत्रुर्धन यादव , विश्वेन्द्र प्रताप सिंह , आजय भदौरिया आदि वक्ता के रूप में उपस्थित होकर लोकबन्धु राजनारायण जी के द्वारा कृत्त उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला गया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता  बुनियाद बाकर रिजवी द्वारा किया गया ।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com