Breaking News

कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 44

अशाेक यादव, लखनऊ। शहर में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है, रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना जारी है। रविवार को एक ही दिन के अंदर 5 नए मामलों की पुष्टि होने से शहरवासी डरे हुए हैं। इन कोरोना मरीजों में दो मरीज ऐसे हैं जो कैंटैक्ट ट्रेसिंग द्वारा हुई सैम्पलिंग में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं बिहार से लखनऊ आए दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों कि संख्या 44 हो गई है। इनमें से दो मरीज केजीएमयू में व एक पीजीआई में भर्ती है।

संक्रमित मिलने वालों में एक मरीज हिमाचल से पंजाब होते हुए लखनऊ आया था। जिसकी जांच में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन, बीते शुक्रवार को उस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण मिलने लगे जिसके बाद फिर से उसकी जांच की गई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। वहीं इसके आलावा बिहार से लौटे दो व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों की जांच रेलवे स्टेशन पर हुई थी।

 

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...