
अशाेक यादव, लखनऊ। परिवारवाद, जातिवाद और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में माफिया तत्व मारे-मारे फिर रहे हैं। बिना भेदभाव के नियुक्तियां हो रही हैं और केन्द्र की लगभग 50 योजनाओं में प्रदेश नम्बर एक पर है।
यूपी नम्बर एक अभियान के तहत ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ कार्यक्रम में आकांक्षा पेटी लांच करने के मौके पर योगी ने बुधवार को कहा कि पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस होते थे उन्हें सुरक्षा दी जाती थी। आज यहीं माफिया मारे-मारे फिर रहे हैं, कोई आतंकी प्रदेश में घुस नहीं सकता। पहले नौकरी निकलते ही महाभारत काल दिखने लगता था।
एक ही परिवार के चाचा-भतीजा, काका-काकी, मामा-मामी सभी वसूली के लिए निकल पड़ते थे। नियुक्तियों में किस तरह जातिवाद-भाई भतीजा वाद होता था।
उन्होंने कहा “ वर्ष 2015 की सपा सरकार में डिप्टी कलेक्टर का रिजल्ट निकलता है तो आपने देखा होगा कि 86 में से 56 लोगों के नाम एक ही विशेष जाति के आ जाते हैं। अखिलेश यादव की सपा सरकार पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्क साफ है केवल हमारी सरकार बदली है यह प्रदेश वहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat