
अशाेक यादव, लखनऊ। दिल्ली सहित देश के चार राज्यों में मिले ओमीक्रॉन वैरिएंट के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम और गंभीर हो गई है। प्रदेश में 81 दिन के बाद कोरोनावायरस के संक्रमण का ग्राफ बड़ा है। बीते 24 घंटे में 29 नए संक्रमित मिलने के बाद अब चौकसी बढ़ा दी गई है। सरकार का फोकस ट्रैक के बाद टेस्टिंग पर फिर बढ़ाया गया है।
देश में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 29 नए केस मिले हैं। शनिवार को 27 नए संक्रमितों की जानकारी मिली है। इससे पहले 14 सितंबर को कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए केस मिले थे। करीब 3 माह बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से अब सरकार के माथे पर एक बार फिर बल पड़ा है।
शनिवार को मिले 29 नए संक्रमित में सर्वाधिक 10 मथुरा में मिले हैं। इसके साथ ही लखनऊ में पांच, बरेली में चार गौतम बुध नगर, वाराणसी व कानपुर नगर में दो-दो तथा गाजियाबाद, गोरखपुर, संभल, शामली एक एक नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब 139 एक्टिव केस हैं। कभी एक्टिव केस 90 तक सिमट के रह गए थे।
देश में ओमिक्रोन के साथ ही करोना संक्रमण के बढ़ते नए केस के बीच में करुणा के टीके पर भी मंथन होगा। नई दिल्ली में आज नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआइ) की बैठक हो रही है। इस बैठक में कम इम्युनिटी वाले लोगों को वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज लगाने पर फैसला हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह तीसरा डोज बुस्टर डोज से अलग होगा। कैंसर के रोगी, अंगदान प्राप्त करने वाले और एड्स को मरीजों के अंदर इम्युनिटी काफी कम होती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat