
मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण देर से शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रात को हुई बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने 9 . 30 और 10 . 30 पर पिच का मुआयना करने के बाद 11 . 30 पर टॉस कराने का फैसला लिया था।
भारतीय टीम से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हैं । न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली कानपुर में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद टीम में लौटे हैं जबकि मोहम्मद सिराज और जयंत यादव को भी मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड टीम में विलियमसन की जगह डेरिल मिचेल ने ली है। टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat