
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की आने वाली वेब सीरीज आर्या 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सुष्मिता सेन ने पिछले साल वेब सीरीज ‘आर्या’ में काम किया था। आर्या 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
सुष्मिता सेन ने ‘आर्या’ के सेकेंड सीजन से अपना लुक शेयर कर अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है। ‘आर्या 2′ का टीजर शेयर कर सुष्मिता ने लिखा कि शेरनी इज बैक। पहले से भी घातक और खतरनाक। क्या आप सब तैयार हैं?’
टीजर में सुष्मिता सेन उड़ते हुए रंग के बीच से लाल बॉर्डर वाली ह्वाइट साड़ी पहने सेन कैमरे की तरफ आती हुई दिख रही हैं। उनके चेहरे पर लगा लाल गुलाल, गुस्से से लाल आंखें और उनके खुले बाल ये साबित कर रहे हैं कि आर्या वाकई में पहले से ज्यादा खतरनाक हो गई है।
गौरतलब है कि आर्या में सुष्मिता के साथ चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, सुगंधा गर्ग और विश्वजीत प्रधान के अलावा कई स्टार्स नजर आए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat