
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी देओल के तारा सिंह और अमीषा पटेल के सकीना के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 बनने जा रहे हैं। सनी देओल ने गदर 2 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें वह फिल्म निर्माताओं के साथ नजर आ रहे हैं।
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर मनाली से तस्वीर शेयर कर बताया है कि उन्होंने फिल्म गदर 2 की तैयारियां शुरू कर दी है। इस फोटो में उनके साथ फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा चाय पीते हुए दिख रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat