
अशाेक यादव, लखनऊ। किसान आंदोलन के कारण टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को हटाना शुरू कर दिया गया है। यहां किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जल्द ही सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा।
शुक्रवार को भी गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेड हटा रही है। इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। टिकरी बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खुल गया है। इस मामले में राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि एक तरफ का रास्ता खोलने से उनको कोई आपत्ति नहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat