ब्रेकिंग:

ब्राम्हणों को साथ लेकर उत्तर प्रदेश का चुनाव लडेगी आरपीआई: अठावले

आर पी राय, लखनऊ । लखनऊ में आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) ने ब्राम्हण समाज का सम्मेलन आयोजित किया । इस सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( अठावले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मिलन शुक्ला खास तौर पर मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेष में पार्टी ब्राम्हण समाज को साथ लेकर चुनाव लडेगी। ब्राम्हण समाज ने भी एक स्वर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( अठावले ) को समर्थन देने की घोषणा की । परमार्थ ट्रस्ट व एकिकृत ब्राम्हण महासंघ के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन होटल ताज पैलेस में किया गया । इस कार्यक्रम में आए ब्राम्हण नेताओं ने कहा कि समाज न्याय , समानता और अपने हक के लिए संघर्ष कर रहा है। उत्तरप्रदेष में ब्राम्हणों की संख्या कंही ज्यादा है बावजूद इसके अब तक उनके विकास , उन्नयन , रोजगार , न्याय के लिए कुछ भी नही हुआ । इस कारण अब ब्राम्हण अपने अस्तित्व की लडाई का शंखनांद ब्राम्हण सम्मेलन के माध्यम से कर रह है। कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( अठावले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले उपस्थित थे का समाज की ओर से सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान अठावले ने ब्राम्हणों केा न्याय , रोजगार , विकास आदि मुद्दो पर भरोसा दिलाया । उन्होने कहा कि पार्टी चुनाव में ब्राम्हण समाज को साथ लेकर चुनाव लडेगी । पार्टी चुनावो में ब्राम्हणों को समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए योजना तैयार कर रही है। जिसमें बडी संख्या में ब्राम्हण उम्मीदवारों को पार्टी टिकट देगी । इसके लिए अपने अपने क्षेत्रों मे प्रभाव रखने वाले ब्राम्हण नेताओं से पार्टी के लोग लगातार चर्चा कर एकराय बना रहे है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मिलन शुक्ला विशेष रुप से मौजूद थे जिन्होने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पार्टी ब्राह्मणों को शिक्षा में आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प बद्ध है। पार्टी प्रदेष भर के ब्राम्हणों के लिए काम करेगी । पार्टी ने ब्राम्हण केवल एक वोटर नही है बल्कि एक इंसान है और उसे भी समाज के हर वर्ग की तरह सारी सुख सुविधाए मिलना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान परमार्थ ट्रस्ट के चेयरमेन व सीनियर एडवोकेट ब्रदीप्रसाद पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये । उन्होने कहा कि समाजजन आरपीआई के समर्थन में ब्राम्हणों को एकजुट करने के लिए प्रदेष भर के जिले में ब्राम्हण सम्मेलन भी करेगा। इस मौके पर बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे ।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com