
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22 नये मामले आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली में अभी तक कुल 14,39,488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने तथा संक्रमण से कुल 25,089 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। शहर में एक दिन पहले 42,563 नमूनों की जांच की गई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat