
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट घायल हो गया है। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि विमान ने आज सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। वहीं वायुसेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat