
अशाेक यादव, लखनऊ। लखीमपुर मामले में आरोपी आशीष पांडे और लवकुश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई थी।
दोनों ने घटना में शामिल 3 लोगों का नाम बताया था, जिनकी घटना के दौरान मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर मिले सभी सबूतों और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। वहीं गुरुवार को मामले में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि उसने मामले में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं, कितने आरोपी हैं, इन सब जानकारियों के साथ वो कल रिपोर्ट दाखिल करें। इसपर कल फिर सुनवाई होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat