
नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने इस महीने के लिए अपनी कारों पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने कहा कि नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ, ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक उसके सभी अधिकृत डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
जापानी कार कंपनी ने एक बयान में कहा, ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर नकद छूट, सहायक उपकरण, लॉयल्टी बोनस और विशेष विनिमय लाभ के रूप में होंगे। कंपनी फिफ्थ जेनरेशन सिटी पर 53,500 रुपये, फोर्थ जेनरेशन सिटी पर 22,000 रुपये तक, अमेज पर 18,000 रुपये तक, डब्ल्यूआर-वी पर 40,100 रुपये तक और जैज पर 45,900 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर दे रही है।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, “त्योहार हमें जश्न मनाने का मौका देते हैं और हमारे जीवन में हमेशा एक विशेष स्थान रखते हैं। त्योहारों के इस मौसम में हम होंडा उत्पादों की अपनी पूरी श्रृंखला के लिए रोमांचक ऑफर और प्रचार प्रदान करने को लेकर खुश हैं ताकि कार खरीद को और अधिक फायदेमंद बनाया जा सके और ग्राहकों को इस समय में बहुत जरूरी खुशी दी जाए।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat