
अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर निषाद समाज के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और नदी अधिकार यात्रा निकाली की बात कही। प्रियंका गांधी ने भरोसा दिलाया कि निषाद समाज के खनन, मछली पालन, आरक्षण सहित अनेक मांगों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार यूपी का दौरा कर रहीं हैं। वो इस साल अब तक कई बार यूपी का दौरा कर चुकी हैं। अपने दौरों के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रहीं हैं। कभी प्रयागराज में डुबकी लगाकर हिंदू वोटों को अपने साथ लाने की कोशिश करती दिख रहीं हैं तो कभी निषाद की बोट में सवार होकर निषादों को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रहीं हैं तो कभी महिलाओं को अपने साथ जोड़ रहीं हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat