
राहुल यादव, लखनऊ।आज से चारबाग़ मेट्रो स्टेशन पर दो दिवसीय कोविडशील्ड वैक्सीन के लगाने का आयोजन किया गया है। यह टीकाकरण आज व कल प्रातः 10.00 बजे से शुरू हो शाम 04.00 बजे तक चलेगा। इस मुफ्त वैक्सीन को लगवाने हेतु जनता को बस अपने आधार कार्ड साथ लाना होगा। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चले गए इस मुहीम में उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने भी लोगों से अपील किया है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वो इस मौके का लाभ उठाये और वैक्सीन ज़रूर लगवाए। कोरोना से पिछले वर्षों में काफी त्रासदी हुए है और यह अब हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम इससे खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखे और समाज को सुदृढ़ बनाने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाए।
चारबाग़ मेट्रो स्टेशन पर इस ड्राइव में पहले एक घंटे में 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat