
बार्सीलोना। इकेर मुनियेन ने दो गोल करने में मदद की जिससे एथलेटिक बिलबाओ शनिवार को मालोर्का को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में शीर्ष पर पहुंच गया। इस जीत से बिलबाओ के आठ अंक हो गए हैं जबकि रीयाल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड, बार्सीलोना, वेलेंसिया और सेविला सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
डेनी विवियन ने 67वें मिनट में मुनियेन की फ्री किक पर हेडर से गोल दागा जबकि 74वें मिनट में इनाकी विलियम्स ने उनके क्रॉस को गोल में बदलकर बिलबाओ को 2-0 से आगे किया। लेवांते को बढ़त बनाने के बावजूद इंजरी टाइम में गोल गंवाने के कारण रेयो वेलेकानो के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ से अंक बांटने पड़े।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat