ब्रेकिंग:

शिक्षक भर्ती: विधानसभा घेराव के लिए कूच कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका

अशाेक यादव, लखनऊ। 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा घेराव के लिए निकल रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

इस प्रदर्शन को भीम आर्मी ने भी समर्थन दिया है। सोमवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की।

बता दें कि अभ्यर्थी बीते 78 दिनों से भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं।

प्रदर्शन में शामिल आशीष यादव व अमित कुमार ने बताया कि रविवार को आंदोलन को समर्थन देने के लिए भूतपूर्व सैनिक तेज बहादुर सिंह, जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, मंडल आर्मी के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह विद्रोह, ओबीसी एससी महासंघ के अध्यक्ष यशपाल ईको गार्डन पहुंचे।

Loading...

Check Also

विधायक त्रिभुवन दत्त के साथ रामपुर और सहारनपुर के बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com