ब्रेकिंग:

किसान महापंचायत पर मायावती ने ट्वीट कर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा किसान देश की शान

अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत पर कहा कि महापंचायत में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए अल्लाह हू अकबर और हर हर महादेव के नारों से भाजपा की नफरत से बोई हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने लगी है। लेकिन इसने 2013 में सपा व कांग्रेस सरकार में हुए दंगों की याद भी दिला दी है।

मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कल हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए किए गए प्रयास अति सराहनीय है।

इसके अलावा अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसान देश की शान हैं और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोई हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है। साथ ही कहा कि मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है।

किसान महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी है। पंचायत में किसान नेताओं ने भाजपा की प्रदेश व केंद्र की सरकारों पर निशाना साधा।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com