
अशाेक यादव, लखनऊ। मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत का नजारा ही कुछ खास होने वाला है। जीआईसी मैदान पर सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान एकत्र हो चुके हैं। इस महापंचायत में दो भाई राकेश टिकैत और नरेश टिकैत एक साथ मंचासीन होंगे।
इस वक्त किसानों को राकेश टिकैत का इंतजार है। टिकैत के गृह जिले में ही ये महापंचायत हो रही है। वह किसी वक्त महापंचायत में शामिल हो सकते हैं। महापंचायत में यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे 15 राज्यों से किसान जुट चुके हैं। पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलनी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat