ब्रेकिंग:

पोषण माह का पहला हफ्ता पौधरोपण गतिविधियां बढ़ाने को समर्पित: स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि ‘पोषण माह’ का पहला सप्ताह अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर पौधरोपण गतिविधियां बढ़ाने के लिए समर्पित होगा। सितंबर माह में मनाए जाने वाले पोषण माह की शुरुआत करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को ‘पोषण वाटिका’ समर्पित की। पोषण वाटिका में पोषण युक्त पौधे हैं जिनका जिक्र आयुर्वेद में पोषक भोजन के लिए किया गया है।

ईरानी ने स्वस्थ्य जीवन के लिए परंपरागत संपूर्ण उपायों के बारे में एक छोटी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि पोषण माह का पहला हफ्ता आयुष मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर पोषण वाटिका में पौधरोपण गतिविधियां बढ़ाने के लिए होगा।

मंत्री ने बताया कि 2019 में पोषण माह में देशभर में 3.66 करोड़ गतिविधियां हुईं वहीं 2020 में बड़े पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हुआ तथा आंगनवाड़ियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पोषण-उद्यान विकसित किए गए। 2020 के पोषण माह में 12.84 लाख पौधरोपण अभियान चलाए गए। सरकार ने कुपोषण को दूर करने के लिए मार्च 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की थी। तब से सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है और अनेक विशेष गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

Loading...

Check Also

भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के दो प्रमुख संस्थानों – दुनिया के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com