ब्रेकिंग:

लखनऊ: आज से खुले प्राइमरी स्कूल, सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना की स्थिती को नियंत्रित देखते हुए सरकार ने सीनियर क्लास के बाद अब प्राइमरी स्कूलों को भी फिर से खोल दिया है। स्कूलों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई तरह के नियम बनाएं गए हैं। सभी बच्चों और टीचर्स को इन सभी नियम का पालन करना होगा।

आपको बता दें, अब सभी क्लास तीन-तीन घंटों की दो शिफ्ट में की जाएंगी और एक क्लास में 50%  से ज्यादा बच्चों के बैठने की आज्ञा नहीं होगी। बच्चों को इंटरवेल में क्लास के बाहर जाना अलाउड नहीं होगा। सुबह की असेंबली क्लास के अंदर ही होगी। पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह कराई जाएगी। बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने पेरेंट्स से कंसेंट लैटर में साइन करवाना होगा, तभी एंट्री मिलेगी।

करीब सात महीने बाद स्कूलों को खोलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 माह से बंद विद्यालय आज 1 सितंबर से पुनः प्रारम्भ हो रहे हैं। सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं। सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि सभी बच्चों का ध्यान रखें। हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com