
नैनीताल। नैनीताल और देहरादून से अगले पांच दिनों तक अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को देखा जा सकेगा। छोटी खगोलीय दूरबीन से आम लोग पृथ्वी की कक्षा से करीब 400किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस स्पेस स्टेशन को देख पाएंगे। इस स्पेस स्टेशनो को सुबह चार से पांच बजे के मध्य देखा जा सकेगा।
नैनीताल स्थित आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि नासा का अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पृथ्वी की कक्षा के बाहर स्थापित है जो लगातार पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है और अलग-अलग समय पर यह दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रो व देशों से नजर आता है इस बार अगले कुछ दिनों तक यह उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से सुबह के समय नजर आएगा।
नासा लगातार अंतरिक्ष स्टेशन के गुजरने का शेडयूल जारी करता रहता है और इस बार नासा ने शेडयूल जारी कर बताया है कि उत्तराखंड में 22 से 27 अगस्त तक अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को देखा जा सकेगा।
यह रहेगा शेड्यूल
23 अगस्त सुबह 3:58 मिनट 14 डिग्री दक्षिण पूर्व
24 अगस्त सुबह 4:46 मिनट 47 डिग्री दक्षिण पूर्व
25 अगस्त सुबह 4:01 मिनट 33 डिग्री उत्तर पूर्व
26 अगस्त सुबह 4:50 मिनट 19 डिग्री उत्तर दक्षिण
27 अगस्त सुबह 4.04 मिनट 22 डिग्री उत्तर
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat