
टोक्यो। जापान में सरकार ने बुधवार को कहा कि जुलाई 2021 में इससे पिछले साल की तुलना में निर्यात 37 प्रतिशत बढ़ा। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने के साथ ही दुनिया भर में मांग तेज हुई है, जिसका फायदा जापान को मिला।
जापान के वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में आयात में 28.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस तरह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लगातार दूसरे महीने व्यापार अधिशेष की स्थिति रही।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जापान का निर्यात अमेरिका, एशिया और यूरोप में बढ़ा, जबकि ब्राजील, बेल्जियम और कुवैत से आयात में बढ़ोतरी हुई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat