ब्रेकिंग:

यूपी: भाजपा की ‘जन आर्शीवाद यात्रा’ को अजय लल्लू ने बताया- जन अपमान यात्रा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा द्वारा शुरु की गई ‘‘जन आर्शीवाद यात्रा” वास्तव में ‘जन अपमान यात्रा’ है। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा बेरोजगारी से त्रस्त हमारे युवाओं, आठ माह से सड़को पर बैठे बदहाल किसानों को चिढ़ाने के लिए निकाली गई यात्रा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिकांश राजनीतिक दल जन मुद्दों को लेकर सड़क पर नहीं उतर सकते, यह पुलिसिया उत्पीड़न और दमन का जीता जागता उदाहरण है। बावजूद इसके कांग्रेस साढ़े चार वर्षों से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ की विशाल आबादी वाला प्रदेश इस समय बेरोजगारी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमारे प्रदेश का युवा हताशा व निराशा के दौर में है।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com