
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के न्यूनतम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है जिसके चलते अब रविवार को छोड़ कर अन्य दिनो सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कोरोना प्रोटोकाल के साथ सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को सभी जिला एवं मंडल प्रमुखों को जारी आदेश में कहा कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक मास्क,सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजर की बाध्यता के साथ सुबह छह बजे से रात दस बजे तक सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलायी जायेंगी।
अब तक साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को थी। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat