Breaking News

यूपी: अलग-अलग स्थनों पर हुई हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

मौसम विभाग ने शनिवार को यहां विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। इसमें कहा गया है कि चित्रकूट, इटावा, एटा, औरैया, फिरोजाबाद, सोनभद्र, आगरा और ललितपुर जिलों में बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस लखीमपुर खीरी में और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में दर्ज किया गया।

विभाग ने पूर्वानुमान लगाया कि रविवार को राज्य में कई स्थानों पर बारिश होगी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...