Breaking News

दिल्ली में सुधरे कोरोना के हालात बीते 24 घंटों में हुई 1 मौत, सामने आए 58 नए केस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर आंशिक तौर पर बढ़कर 0.09 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ताजा बुलेटिन के अनुसार एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 25,041 हो गई। बृहस्पतिवार को शहर में 49 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर 0.09 फीसदी रही।

मंगलवार को शहर में 44 मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण दर 0.07 फीसदी रही। संक्रमण दर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 36 फीसदी थी, जो अब घटकर 0.09 फीसदी हो गई। दैनिक मामलों में गिरावट के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका वास्तविक है और सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध-स्तर’ पर तैयारी कर रही है।

शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,35,778 हो गई। वहीं अब तक 14.1 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में शुक्रवार को 573 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं घर में पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 167 थी और निरूद्ध क्षेत्र 388 हैं।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...