
राहुल यादव, लखनऊ। जनता दल (यू ) उत्तरप्रदेश 2022 मे विधानसभा चुनाव लड़ेगा। गठबंधन का जनता दल (यू )स्वागत करेगा । अगर गठबंधन नहीं होता है तो चाहे आंधी आये या तूफान तब भी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
जेडीयू के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर के के त्रिपाठी ने बताया कि इस बार पुरानी गलती को नहीं दोहराएंगा। सभी पदाधिकारियों निर्देशित किया कि अपने अपने जिलों से प्रत्याशीयो की सूची जल्दी से जल्दी प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराये। प्रत्याशीयो की समीक्षा के बाद प्रदेश के पर्यवेक्षक भेज कर प्रत्याशीयो की घोषणा की जाएगी। जनता दल( यू)वैचारिक लड़ाई के साथ अति पिछडो, अति दलितों को मुख्य धारा मे जोड़ने के लिये प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है । महिलाओ को संगठन मे 33% आरक्षण के साथ नौकरी मे 35% आरक्षण देगा। नोजवानो के रोजगार का मुद्दा भी आगामी चुनाव जनता दल (यू )सिद्दत के साथ उठायेगा। जनता दल( यू )बिहार मॉडल के साथ चुनावी अभियान मे हिस्सा लेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat