
ईस्टबोर्न। भारत की सानिया मिर्ज़ा और अमेरिका की बेथानी मटेक-सैंड्स की जोड़ी वाइकिंग अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
सानिया और माटेक सैंड्स को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में अमेरिका की क्रिस्टीना मैकेल और सबरीना सांटामारिया ने 6. 3, 6. 4 से हराया। छह युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सानिया 28 जून से शुरू हो रहे विम्बलडन में माटेक सैंड्स के साथ उतरेंगी ।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat