Breaking News

अनलॉक: लखनऊ शहर के 16 रूटों पर 84 सिटी बसें शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। दो माह से थमे सिटी बसों के पहिए फिर से चलने शुरू हो गए। पहले दिन शहर के 16 विभिन्न रूटों पर 84 सिटी बसें चलीं, इनमें गोमतीनगर बस डिपो से 50 सीएजनी बसें और दुबग्गा बस डिपो से 34 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गईं। 40 सीटर बस में 12 से 15 यात्री हर चक्कर में सवार हुए।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि सिटी बसों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दैनिक सवारियों की भीड़ बढ़ने पर 50 और बसें चलाई जाएंगी। कोरोना कर्फ्यू हटते ही ऑटो-टेम्पो और ई रिक्शा भी अपने-अपने रूटों पर चलते नजर आए।

चारबाग, आलमबाग, मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक चौराहे पर टेम्पो और ई रिक्शा काफी संख्या में सवारियों को लेकर फर्राटा भरते नजर आए। इन सबके बीच कहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...