Breaking News

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1.52 लाख से अधिक नये मामले

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भी स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सक्रमित होने वालों से कहीं अधिक रही। जिससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1.52 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 2.38 लाख से ज्यादा स्वस्थ हुये हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों में 88,416 की गिरवाट हुई है।

इस बीच रविवार को 10 लाख 18 हजार 076 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,52,734 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गया। इस दौरान दो लाख 38 हजार 022 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

सक्रिय मामले 88,416 कम होकर 20 लाख 26 हजार 092 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,128 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 29 हजार 100 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 7.22 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.17 फीसदी हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 4746 घटकर 274601 रह गये हैं।

इसी दौरान राज्य में 22,532 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 53,62,370 हो गयी है जबकि 814 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 94,844 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9305 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,24,120 रह गयी है तथा 28,100 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,52,505 हो गयी है जबकि 186 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8641 हो गयी है।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...