
अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर घेरा है। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से गांवों के हालात भयावह हैं। सरकार संक्रमण को रोकने के लिये तमाम दावे कर रही है लेकिन ये सब चुनावी वादों की तरह हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बेहद खराब है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खि़र्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के सम्बंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, जो कि अति दुखद है।
उन्होंने कहा कि यह सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डॉक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।
बता दें कि प्रदेश में सरकारी दावों के मुताबिक कोरोना के आंकड़े तो घट रहे हैं पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले संक्रमण ने सरकार को चिंता में डाल रखा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat